आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है जिसके लिए वह कई सारे उपाय करता रहता है और कई सारे तरीके अपनाता हैं, यदि कोई व्यक्ति सुंदर होना चाहता है तो वह मेकअप के अलावा अपना अच्छा स्किन केयर करके भी सुंदर हो सकता है।
यदि बात की जाए स्किन केयर की तो इसमें एक बहुत ही इंपॉर्टेंट चीज है जो आपको निश्चित रूप पर रोजाना इस्तेमाल करना चाहिए वह है सनस्क्रीन।
सनस्क्रीन कई प्रकार के होते हैं जो आपकी स्किन को कई प्रकार के नुकसान से बचते हैं, जिन sunscreens के बारे में आज हम जानने वाले हैं, वह केवल ऑयली स्किन वालों के लिए है।
बाजार में ऑइली स्किन वालों के लिए कई सारे सनस्क्रीन मौजूद है, जिसकी वजह से कई बार लोग अपने लिए एक सही सनस्क्रीन नहीं चुन पाते।
यदि आप भी ऑयली स्किन वाले हैं और किसी बेस्ट सनस्क्रीन की तलाश में है तो आज के इस आर्टिकल में आपको ऑयली स्किन के लिए कई अच्छे सनस्क्रीन की जानकारी प्रदान की जाएगी।
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट
सनस्क्रीनआजकल ऑइली स्किन वालों के लिए ऐसे कई सारे सनस्क्रीन है, जो की बेस्ट है। आज हम उन्हीं बेस्ट सनस्क्रीन के बारे में जानेंगे जिसका इस्तेमाल करके हम धूप की हानिकारक किरणों से बच सकते हैं और अपनी स्किन को अच्छा बना सकते हैं।
अब हम ऑयली स्किन वालों के लिए कुछ बेस्ट सनस्क्रीन के नाम के बारे में जानेंगे।
- DR. Sheth’s Centella & Niacinamide sunscreen
- La Shield sunscreen gel
- Aqualogical glow + oil free moisturizer sunscreen
- The Derma Co 1% hyaluronic sunscreen
- Dot & Key vitamin C+E super bright sunscreen
- Mamaearth hydra gel Indian sunscreen
यह सभी सनस्क्रीन ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन है, तो अब हम इन सभी के बारे में थोड़ा विस्तार से जानेंगे। जिससे आपको यह समझ आ जाएगा कि आपके ऑयली स्किन के लिए कौन सा सनस्क्रीन सबसे बेहतरीन होगा और उसे कैसे इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।
1. DR. Sheth’s Centella & Niacinamide sunscreen
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन में सबसे पहला नाम DR. Sheth’s के Centella & Niacinamide sunscreen का है। यह ऑइली स्किन के लिए एक बहुत ही बेहतरीन सनस्क्रीन है। इस सनस्क्रीन का सबसे मुख्य सामग्री Niacinamide है। Niacinamide हमारे चेहरे के अतिरिक्त तेल को नियंत्रण में लाने में मदद करता है।
इस सनस्क्रीन में एक प्रतिशत ह्वालूरॉनिक एसिड की मात्रा भी होती है जिसकी वजह से यह आपकी त्वचा में बहुत ही अच्छे से मिल जाता है। साथ ही आपकी त्वचा को ठंडक भी पहुंच जाता है। यह हमारी त्वचा को नरम और मुलायम बनाने के साथ-साथ चमकदार और स्वस्थ भी बनता है। इसके साथ ही इस सनस्क्रीन को आपके चेहरे पर लगाने के बाद आपको किसी भी प्रकार का कोई सफेद रंग का कास्ट देखने को नहीं मिलता है, बल्कि यह सनस्क्रीन आपके चेहरे को एक अल्ट्रा मैट फिनिश देता है।
2. La Shield sunscreen gel
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन में दूसरे नंबर पर La Shield का sunscreen gelहै, जो की तेलिया चेहरे के लिए बहुत ही बेहतरीन सनस्क्रीन है। यह सनस्क्रीन आपको न केवल धूप से बल्कि बाहर के पॉल्यूशन से भी बचता है। इसका जेल बेस्ड फार्मूला आपके चेहरे से चिपचिपाहट हटाने में मदद करता है। इसके साथ ही इस सनस्क्रीन में आपको सफेद रंग का कास्ट देखने को मिलता हैं। इस सनस्क्रीन को लगाकर आप अपने त्वचा की हाइड्रेशन में भी सुधार कर सकते हैं। इसमें आपको युवीए और यूवीबी फिल्टर देखने को मिलता है, साथ ही इसका SPF (sun protection factor) 50+ PA+++ सुरक्षा प्रदान करता है।
3. Aqualogical glow + oil free moisturizer sunscreen
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन में तीसरे नंबर पर Aqualogical का glow + oil free moisturizer sunscreen है। जो की एक बहुत ही बेहतरीन सनस्क्रीन है। यह क्रीम आपको एक बहुत ही रिफ्रेशिंग और हाइड्रेटिंग अनुभव देता है। यह आपको सूरज की यूवी किरणों और नीली रोशनी से बचाता है। यदि आपको tanning हो गई है तो आप इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके चेहरे को साफ सुथरा और चमकदार बनाता है। यह सनस्क्रीन बहुत ही लाइट वेट और तेल मुक्त होती है जिससे आपको चिपचिपाहट नहीं होती है।
इस ब्रांड के सनस्क्रीन के कई सारे प्रकार है, सभी प्रकार के सनस्क्रीन में थोड़ी बहुत सामग्रियों का अंतर है परंतु इनमें से जो आपके स्क्रीन के लिए बेस्ट हो आप उसे सनस्क्रीन को ले सकते हैं। इसके साथ ही इस सनस्क्रीन के बारे में बहुत सारे युटयुबर्स ने अपनी राय दी है तो आप यूट्यूब पर इस सनस्क्रीन और इसके प्रकारों के बारे में और अच्छी तरह से जान सकते हैं। इकोलॉजिकल के सनस्क्रीन का इस्तेमाल ऑयली स्किन वाले लोगों के साथ-साथ नॉर्मल स्किन और कांबिनेशन स्किन वाले लोग भी कर सकते हैं।
4. The Derma Co 1% hyaluronic sunscreen
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन में चौथे नंबर पर The Derma Co का 1% hyaluronic sunscreen आता है, जो की आपकी तेलीय त्वचा के लिए बहुत ही बेहतरीन है। इस सनस्क्रीन के जरिए आप अपनी बहुत ज्यादा ऑयली स्किन के तेल को भी कंट्रोल कर सकते हैं। यह सनस्क्रीन हमें सूरज की हानिकारक UVA और UVB किरणों से बचने के साथ-साथ हमारी त्वचा को भी स्वस्थ रखती है। इस सनस्क्रीन में 1% hyaluronic acid होने के कारण यह हमारे चेहरे में बहुत ही अच्छे से मिल जाती है और हमारे चेहरे को नरम और मुलायम बनाए रखती है।
इस सनस्क्रीन में आपको किसी भी प्रकार का कोई खुशबू नहीं मिलता है। साथ ही इस सनस्क्रीन में मैं आपको सफेद रंग का कोई भी कास्ट देखने को नहीं मिलेगा। यह सनस्क्रीन आपके ऑइली स्किन से ऑयल कंट्रोल करने में बहुत ही मददगार साबित होगा।
5. Dot & Key vitamin C+E super bright sunscreen
Oily skin ke liye best sunscreen स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन में पांचवें नंबर पर Dot & Key का vitamin C+E super bright sunscreen आता है, जो की न केवल ऑयली स्किन के वालों के लिए बल्कि पिगमेंटेशन वाले स्क्रीन के लिए भी बहुत ही बेहतरीन है। इस सनस्क्रीन में विटामिन सी होने के कारण यह आपके दाग धब्बों को मिटकर आपको एक साफ, सुथरी गोरी त्वचा प्रदान करने में मदद करेगा।
यह सनस्क्रीन आपके चेहरे को नरम और मुलायम बनाने के साथ-साथ चमकदार भी बनता है। यह सनस्क्रीन आपके चेहरे पर कोई भी सफेद रंग का कास्ट नहीं छोड़ता और बहुत ही लाइट वेट होती है। साथ ही यज्ञ सनस्क्रीन ऑयल फ्री होती है जिससे आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार का चिपचिपाहट महसूस नहीं होता है।
इस सनस्क्रीन में आपको SPF 50 PA +++ की सुरक्षा मिलती है। यह सनस्क्रीन आपको नीली रोशनी से भी बचता है, इसके साथ ही इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई सुगंध नहीं मिलती है।
6. Mamaearth hydra gel Indian sunscreen
ऑयली स्किन के बेस्ट सनस्क्रीन में छठे नंबर पर Mamaearth का hydra gel Indian sunscreen आता है, यह एक जेल बेस्ड फार्मूला वाला सनस्क्रीन होता है जिसके अंदर एलोवेरा पाया जाता है। एलोवेरा के एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को शांत करता है और हाइड्रेशन प्रदान करता है। इसके साथ ही इस सनस्क्रीन में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज भी होती है जो की आपको जवान दिखती है।
यह सनस्क्रीन बहुत ही बेहतरीन होते हैं और साथ ही इसमें कोई भी खास सुगंध नहीं होती है। यह सनस्क्रीन आपके चेहरे में कोई भी सफेद रंग का कास्ट नहीं छोड़ती है।
FAQ: ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीनइस
आर्टिकल में हमने ऑइली स्किन के बेस्ट सनस्क्रीन के बारे में बात की है यदि आप इससे जुड़े कई अन्य प्रश्नों के जवाब जानना चाहते हैं, आगे पढ़े।
गर्मी में हमें उन सनस्क्रीन को चुनना चाहिए जो हमें सूरज की हानिकारक किरणों से और नीली रोशनी से बचा सके। यानी की UVA और UVB से सुरक्षा देने वाले सनस्क्रीन को हमें गर्मियों में लगाना चाहिए। इसके साथ ही हमें गर्मियों में कम से कम SPF 50 या इससे अधिक SPF वाला सनस्क्रीन लगाना चाहिए।
आपको एक अच्छा high SPF का broad spectrum वाला सनस्क्रीन लगाना चाहिए। इसके साथ ही आपको सनस्क्रीन लेते टाइम कम से कम SPF 50 वाला सनस्क्रीन लेना आवश्यक है।
एक अच्छे सनस्क्रीन की पहचान यही होती है कि उस सनस्क्रीन का SPF 30 से 50 तक का होता है। आपको SPF 30 से ज्यादा SPF वाला सनस्क्रीन लेना चाहिए।
सनस्क्रीन से इसलिए चेहरा काला दिखता है क्योंकि उसमें मौजूद सफेद रंग का कास्ट आपके चेहरे को कल कर देता है, इसलिए आप जब भी सनस्क्रीन खरीदें इस बात को सुनिश्चित करने की वह सनस्क्रीन किसी भी प्रकार का कोई कास्ट ना देती हो।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने ऑइली स्किन के लिए कुछ बेहतरीन सनस्क्रीन के बारे में विस्तार पूर्वक जाना। आशा है कि इन सनस्क्रीन का इस्तेमाल करके आपकी ऑयली स्किन की समस्या का समाधान आपको मिल जाएगा।
हमने इस आर्टिकल में जिन भी सनस्क्रीन के बारे में बताया है वह सभी बहुत ही रिसर्च के बाद और एक्सपट्र्स द्वारा रिकमेंड किया गया है।
हमने इस आर्टिकल में आपको ऑयली स्किन से संबंधित सनस्क्रीन के अलावा इससे जुड़े कई प्रश्नों के बारे में भी बताया है। उम्मीद है आज का यह आर्टिकल पढ़कर और हमारे द्वारा रिकमेंड किए गए सनस्क्रीन का उपयोग कर के आपके ऑयली स्किन की समस्या का समाधान आपको मिल जाएगा।