मॉनसून फेस पैक त्वचा को दे प्राकृतिक चमक: Monsoon Face Pack for Glowing Skin

Monsoon Face Pack for Glowing Skin: बारिश के फुहारे जहां हमारे मन को सुकून देती है वही यह मौसम हमारी त्वचा के लिए एक चुनौती भरा मौसम बन जाता है मानसून में अधिक नमी और गंदगी के कारण हमारे त्वचा पर पिंपल्स ब्लैकहेड्स आदि जैसे समस्याएं होने लगती है ऐसे में हमें जरूरत होती है DIY face pack की।

जो हमारी स्किन को साफ और स्वस्थ बनाए रखें इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको Monsoon Face Pack for Glowing Skin के बारे में बताएंगे जो मानसून के मौसम में आपको नेचुरल चमक देंगे।

क्यों ज़रूरी है मॉनसून स्किन केयर?

मानसून के मौसम में केयर इसलिए जरूरी है क्योंकि नमी के कारण स्किन पोस्ट ब्लॉक हो जाते हैं और धूप और उम्र से हमारी स्किन ऑयली सी लगने लगती है। जिससे फंगल इन्फेक्शन और पसीने से एलर्जी जैसी प्रॉब्लम्स होने लगती है।

इसलिए मानसून के मौसम में नेचुरल तरीके से natural skincare routine अपनाना बहुत जरूरी हो जाता है।

DIY Monsoon Face Pack for Glowing Skin using natural ingredients

Top 5 Monsoon Face Pack for Glowing Skin

हल्दी और चंदन फेस पैक

Ingredients

  • 1 चम्मच चंदन पाउडर
  • आधा चम्मच हल्दी
  • 2 चम्मच गुलाबजल

फायदे

इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होता है जो फेस पर पिंपल्स होने से रोकता है और स्किन को ग्लोइंग एवं फ्रेश बनाता है।

How to Use

मिलाकर paste चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और नीम फेस पैक

Ingredients

  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 चम्मच नीम पाउडर
  • थोड़ा सा गुलाबजल

फायदे

यह आपकी ऑइली स्किन को बैलेंस करता है साथ ही फंगल इन्फेक्शन और दाने होने से रोकता है।

How to Use

इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगे और सूखने के बाद धो लें।

एलोवेरा और खीरे का कूलिंग पैक

Ingredients

  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच खीरे का रस

फायदे

ये paste स्किन को ठंडक और हाइड्रेशन देता है
साथ ही जलन और रैशेज से राहत भी मिलती है।

How to Use
दिन में दो बार इस पैक को फेस पर लगाएं और 10 मिनट में धो लें।

बेसन और दही का फेस पैक

Ingredients

  • 1 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच दही
  • चुटकी भर हल्दी

फायदे

यह आपके डेड स्किन को हटाकर चमकदार बनाता है साथ में नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है।

पपीता और शहद का ग्लोइंग पैक

Ingredients

  • 2 टुकड़े पका पपीता
  • 1 चम्मच शहद

फायदे

यह आपके dead स्किन को हटाकर चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है।

How to Use

इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाए।

Monsoon Skincare Tips (मॉनसून स्किन केयर टिप्स)

  • दिन में दो बार चेहरा धोएं (face cleansing is must)
  • ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र लगाएं
  • स्किन को सूखा रखें (fungal infection से बचाव के लिए)
  • टोनर ज़रूर लगाएं पोर्स को टाइट करने के लिए
  • घर के बने Monsoon Face Pack for Glowing Skin इस्तेमाल करें

निष्कर्ष

बारिश के मौसम में त्वचा के दखल उतनी ही जरूरी होती है जितनी गर्मियों और सर्दी की मौसम में होती है लेकिन आप केमिकल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाय हमारे द्वारा बताए जाने वाले Monsoon Face Pack for Glowing Skin जैसे घरेलू उपाय को अपनाते हैं तो न सिर्फ आपकी स्क्रीन की सुरक्षा बढ़ती है बल्कि नेचुरल ग्लो भी मिलता है।

Must read: अपने फेस को गोरा कैसे करें ( apne face ko gora kaise kare )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top