आज के समय में हर कोई अपने आप को सुंदर और आकर्षक दिखना चाहते हैं, किसी को भी सुंदर दिखाने में बालो की एक मुख्य भूमिका होती है, हमारे बाल हमें बहुत ही सुंदर दिखाते हैं, हमारे बालों की सुंदरता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि हम उसकी देखभाल करें।
वैसे तो मार्केट में हेयर के लिए सबसे अच्छा ऑयल की कई सारी रेंज है परंतु इनमें से सबसे अच्छा तेल कौन सा है आज हम इसके बारे में बात करने वाले हैं।
तो आज हम आपको कुछ ऐसे तेलों के बारे में बताएंगे जिससे कि आपके बालों की साड़ी समस्या दूर हो जाएगी और आपके बाल बिल्कुल सुंदर, शाइनी और स्वस्थ हो जाएंगे।
हेयर के लिए सबसे अच्छा ऑयल?
तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमें हमारे बालों को स्वस्थ और लंबा बनाने के लिए तेल का इस्तेमाल करना चाहिए और यदि हम अच्छे तेल का इस्तेमाल करते हैं तो हमारे बालों की कंडीशन अच्छी हो जाती है साथ ही हमारे बाल काफी स्वस्थ भी हो जाते हैं।
तो यदि बात करें हेयर के लिए सबसे अच्छा ऑयल की तो हेयर के लिए काफी सारे अच्छे ऑयल आते हैं जिनमे से कुछ के बारे में आज हम बात करेंगे,
Kama Ayurveda Bringadi Thailam Intensive Hair Oil
यदि बात करें हेयर के लिए सबसे अच्छा ऑयल का तो इसमें Kama Ayurveda का Bringadi Thailam Intensive Hair Oil बहुत ही बेहतरीन है, इस हेयर ऑयल में आपको विटामिन ए और विटामिन सी के गुण देखने को मिलते हैं।
यह हेयर ऑयल आपके डेंड्रफ की समस्या को दूर करता है, यह हेयर ऑयल आपके बालों को नारिशमेंट देता है और आपके बालों की साइन बनाए रखना है, इस हेयर ऑयल का इस्तेमाल करके आप अपने ग्रे और उजाले वालों से भी छुटकारा पा सकते हैं।
इस हेयर ऑयल में आपको भृंगराज के गुण देखने को मिलेगे, साथ ही यह सभी तरह के स्कैल्प वाले लोगों के लिए हैं, इस हेयर ऑयल से आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे और यह आपके बालों को घना भी बनता है।
Mamaearth Rosemary Hair Growth Oil
यदि बात करें हेयर के लिए सबसे अच्छा ऑयल का तो इसमें Mamaearth Rosemary Hair Growth Oil बहुत ही अच्छा है और आपको इस तेल के इस्तेमाल से अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
इस तेल में आपको रोज मेरी, मेथी दाना और कड़ी पत्ते के गुण देखने को मिलते हैं, रोज मेरी आपके बालों को उगने में मदद करता है और मेथी दाना आपके बालों को झरने से रोकता है, वही कड़ी पत्ते के प्रोटीन और अमीनो एसिड हमारे बालों को मजबूती देने का काम करते हैं।
यह तेल आपको घने बाल देने में मदद करता है, आपको केवल इस तेल को रात में लगाना है और थोड़ी देर मसाज करके सो जाना है, सुबह उठते ही आपको अपने बालों को शैंपू से धो लेना है।
Nat Habit Ayurvedic Oil
यदि बात करें हेयर के लिए सबसे अच्छा ऑयल की तो इसमें Nat Habit Ayurvedic Oil एक बेहतरीन ऑप्शन है, इसमें आपको आंवला और अड़हुल के गुन देखने को मिलते हैं।
इस तेल में 16 प्रकार के herbs मिलाए जाते हैं, उन सभी herbs को बिल्कुल ताजा-ताजा तोड़ा जाता है और उन सभी को पीसकर बिल्कुल धीमी आंच पर 10 घंटे के लिए पकाया जाता है उसके बाद इसे छान कर आप तक पहुंचाया जाता है।
यह तेल आपकी जड़ों को मजबूत बनाता है और आपके बाल तेजी से उगने लगते हैं, इस तेल को लगाने से आपके बाल झड़ने की समस्या भी दूर हो जाती है, यह तेल विटामिन सी से भरपूर है जिसकी यह collagen को maintain करता है और बालों को घना करता है।
यह तेल 100% केमिकल फ्री और वेजिटेबल ऑइल्स फ्री होता है, इसमें केवल cold press oil और herbs होते हैं, यह तेल गर्मियों में आपके माथे को ठंडक और आपके दिमाग की नसों को शांत करता है साथ ही ठंड में blood circulation को बढ़ाती है और आपको सर्दी, जुकाम जैसी बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है।
Indulekha Bringha Ayurvedic Hair Oil
यदि बात करें हेयर के लिए सबसे अच्छा ऑयल की तो इसमें Indulekha Bringha Ayurvedic Hair Oil बहुत ही बेहतरीन है।इसमें आपको आंवला, भृंगराज, ब्राह्मी और बादाम के गुण देखने को मिलते हैं।
यह एक आयुर्वेदिक तेल है जिसका इस्तेमाल हम मुख्य रूप से अपने बालों की ग्रोथ के लिए करते हैं और इसे हमारे बाल गाने भी हो जाते हैं और यह सभी प्रकार के बालों के लिए बेस्ट है।
WOW Skin Science Onion & Collagen Hair Oil
यदि बात करें हेयर के लिए सबसे अच्छा ऑयल की तो इसमें WOW Skin Science Onion & Collagen Hair Oil भी एक अच्छा ऑप्शन है, इस तेल में आपको प्याज और collagen मिलता है, प्याज आपके बालों के हेयर फॉल को घटाता है और आपकी जड़ों को मजबूती देता है साथ ही collagen हमारे बालों को घना बनाता है और चमक देता है।
इस तेल को आप हल्का-हल्का अपने बालों की जड़ों पर लगे और उंगलियों की सहायता से circular motion में gently massage करें, उसके बाद इसे कम से कम आधे से 1 घंटे तक रखे उसके बाद शैंपू से बाल धो ले।
FAQ – हेयर के लिए सबसे अच्छा ऑयल | Hair ke liye sabse acha oil
भारत में महिलाएं अपनी जरूरत के अनुसार बालों की समस्या के हिसाब से तेल लगाती हैं, परंतु ज्यादातर महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या होती है जिसके लिए आप अरंडी का तेल लगा सकते हैं।
आपको अपने बालों में दो दिनों तक तेल नहीं लगा कर रखना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आप एक से अधिक दिनों तक तेल को लगाकर रखते हैं तो इससे आपके स्कैल्प के रूम क्षेत्र सभी बंद हो जाएंगे और आपके बालों में रूसी हो जाएगी साथ ही आपके बाल गंदे भी हो जाएंगे।
रात को तेल लगाना अच्छा होता है ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके बालों का स्वास्थ्य और दिखावट दोनों पर एक अच्छा प्रभाव पड़ता है।
बालों के मध्य भाग से लेकर आपको सिरों तक तेल लगाना चाहिए, उसके बाद तेल को उंगलियों की सहायता से दो-तीन मिनट तक मसाज करें और आधे से 1 घंटे के बाद शैंपू करने और कंडीशनर करना ना भूले।
निष्कर्ष
हेयर के लिए सबसे अच्छा तेल की बात करें तो हमने आपको कई सारे अच्छे तेलों के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को लंबा, घना और चमकदार बना सकते हैं।
आपको केवल अपने बालों की देखभाल अच्छी तरह से करनी है नियमित रूप से बालों में तेल लगाना है और मानसिक तनाव से बचाना है।
यदि हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल से जुड़े आपका मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।