हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसका चेहरा हमेशा क्लोजिंग और हेल्दी दिखे लेकिन धूल प्रदूषण और अनियमित दैनिक काम के कारण स्किन बेजान सी लगने लगती है। ऐसे में Facial treatment से न सिर्फ चेहरा साफ हो जाता है बल्कि स्किन को अंदर से स्वस्थ भी Facial treatment बनाता है। ये तो हमने जाना की फेशियल ट्रीटमेंट क्यों जरूरी है। अब हम सभी प्रकार के Facial treatment के बारे में जानते हैं।
लेज़र स्किन रिसर्फेसिंग
यह एक प्रकार का एडवांस्ड फैसियल ट्रीटमेंट होता है, जो स्किन की ऊपरी परत को हटाकर नई स्किन ग्रंथ और कॉलेजों प्रोडक्शन को बढ़ा देता है। अगर आपके स्किन पर झुर्रियां, फाइन लाइंस, स्किन डैमेज आदि है तो इसको कम करने में यह बहुत असरदार साबित होता है।

best Facial treatment
केमिकल पील्स
केमिकल पील्स में भी अलग-अलग तरह के स्ट्रैंथ के एसिड का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा के डेड स्किन को हटाकर उसकी और भी ग्लोइंग बना देता है ये ट्रीटमेंट पिगमेंटेशन डलनेस और दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है।
स्मार्टएक्साइड CO₂ लेज़र
यह एक प्रकार का हाई क्वालिटी का फेशियल ट्रीटमेंट होता है जो बिल्कुल गहराई से स्किन की सफाई करता है। अगर आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार के दाग धब्बों की समस्या, झुर्रियां आदि हैं तो यह काफी हद तक आपके चेहरे को खूबसूरत बनाता है। आपको जल्द ही अपने चेहरे पर इसके रिजल्ट दीखने लगते हैं।
डायमंड ग्लो ट्रीटमेंट
अगर आप फैसियल ट्रीटमेंट करते हैं तो अपने डायमंड ग्लो फैसियल ट्रीटमेंट के बारे में जरूर सुना होगा यह एक प्रकार का 3 इन 1 एडवांस्ड फैसियल ट्रीटमेंट होता है जिसमें एक्सप्लोरेशन, एक्सट्रैक्शन और सीरम इन्फ्यूजन आदि शामिल होता है। यह आपकी स्किन को तुरंत हाइड्रेट करता है और नेचुरल ग्लो देता है।
हाइड्रा फेशियल
आजकल सबसे ज्यादा डिमांड में हाइड्रा फेशियल है जिसे आमतौर पर पार्लर आदि में भी किया जाता है इसमें क्लींजिंग, एक्सप्लोरेशन, हाइड्रेशन और एलईडी लाइट थेरेपी होती है। इसमें सभी प्रकार की थेरेपी को मिलाकर चेहरे को साफ किया जाता है यह काफी असरदार तरीका माना जाता है।
ऑक्सीजन फेशियल
ऑक्सीजन फेशियल में स्किन को न्यूट्रिएंट्स और ऑक्सीजन मिलते हैं जिससे चेहरा तुरंत ब्राइट देखने लगता है खास तौर पर शादी या पार्टी से पहले ये फेशियल करना बेस्ट माना जाता है।
माइक्रोनिडलिंग ट्रीटमेंट
या फैसियल ट्रीटमेंट बेहद बारीक नीडल से किया जाता है ताकि कॉलेजों प्रोडक्शन बढ़ जाए। इस फैसियल ट्रीटमेंट से दाग धब्बों के साथ-साथ एक्ने और एंटी एजिंग प्रॉब्लम भी चले जाते हैं।
LED लाइट थेरेपी
एलईडी लाइट थेरेपी अलग-अलग रंगों की लाइट से की जाती है ब्लू लाइट एक्ने और पिंपल्स को आसानी से कम कर देती है जबकि लाल लाइट कॉलेजों बढ़कर स्किन को और भी खूबसूरत बनाती है।
फेशियल ट्रीटमेंट्स कैसे चुनें? (Facial treatment kaise chune)
बहुत सारे लोगों को इतने सारे फैसियल ट्रीटमेंट सुनने में परेशानी होती है इसलिए हम आपको यह भी बताने वाले हैं की फेशियल ट्रीटमेंट कैसे चुने।
अगर आपको जल्द ही इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो आप हाइड्रा फेशियल या फिर डायमंड ग्लो का फेशियल कर सकते हैं। एंटी एजिंग फेशियल के लिए लेजर और माइक्रोन नीडल फेशियल ज्यादा अच्छा रिजल्टदेते हैं। वहीं अगर आपके चेहरे पर एक्ने, पिंपल्स या पिगमेंटेशन आदि है तो केमिकल पील्स और एलईडी थेरेपी वाले फेशियल अच्छे होते हैं। इन सभी बातों के अलावा अगर आपका चेहरा पूर्ण रूप से स्वस्थ है तो आप सिर्फ रिलैक्सेशन और स्किन केयर के लिए क्लासिक फेशियल ले सकते हैं।
