फेस क्लीन कैसे करें (face clean kaise kare): आमतौर पर देखा जाए तो काफी सारे लोग अपने फेस को क्लीन करने के लिए पानी का ही सिर्फ इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन फेस क्लीन करने के लिए पानी के अलावा भी अन्य बहुत सारी चीजों की आवश्यकता होती है, क्योंकि देखा जाए तो आज के समय की वातावरण में काफी ज्यादा प्रदूषण है।
जिस वजह से लोगों के चेहरे बुढ़ापे से पहले खराब हो जाते हैं लोग बहुत ही कम उम्र में ही aged दिखने लगते हैं।
फेस क्लीन करने के लिए आज के समय में घरेलू उपाय के साथ-साथ, मार्केट के उपाय में फेस वॉश आदि कई सारे प्रोडक्ट भी मौजूद है। जिसको आप अपनी इच्छा अनुसार इस्तेमाल करके अपने फेस को क्लीन कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपको फेस क्लीन के बारे में बिल्कुल भी कोई जानकारी नहीं है, तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़िए हम आपको आज के इस आर्टिकल में घरेलू उपाय के साथ-साथ मार्केट के उपाय के बारे में भी बताएंगे।
तो चलिए अब हम जानते हैं फेस क्लीन कैसे करें?
Face clean kaise kare?
आमतौर पर लोग फेस क्लीन करने के लिए किसी साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं या फिर अगर कोई घरेलू उपाय से अपना चेहरा साफ करना चाहता है तो इसके लिए वह मुल्तानी मिट्टी या फिर एलोवेरा जेल आदि का उपयोग करता है।
अगर आप अपना फेस क्लीन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको या तो किसी प्रकार के घरेलू उपाय को अपनाना चाहिए या फिर किसी प्रकार के मार्केट के प्रोडक्ट का उपयोग करना चाहिए।
दोनों तरीकों से आपका चेहरा साफ हो सकता है जिनमे से घरेलू उपाय बहुत ज्यादा ही सुरक्षित होते हैं, लेकिन मार्केट के प्रोडक्ट को भी सुरक्षित कहना गलत नहीं होगा क्योंकि मार्केट के प्रोडक्ट भी काफी अच्छे आते हैं।
लेकिन आपको मार्केट के प्रोडक्ट में सही प्रोडक्ट का चुनाव करना बहुत जरूरी हो जाता है जब तक आप सही प्रोडक्ट का अपने चेहरे के अनुसार चेंज नहीं करते हैं।
तब तक आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए सही प्रोडक्ट नहीं चुन सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि चेहरे को साफ करने के लिए आपको आखिरकार उपयोग क्या करना चाहिए तो आपको बिल्कुल भी सोचने की जरूरत नहीं है।
हम आपको चेहरे को साफ करने के लिए घरेलू उपाय और मार्केट के प्रोडक्ट दोनों के बारे में बताने वाले हैं।
तो चलिए सबसे पहले हम फेस क्लीन करने के लिए घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं, कि किन घरेलू उपाय को अपनाकर आप आसानी से अपना चेहरा साफ कर सकते हैं।
Face clean karne ke liye gharelu upay
आप फेस को क्लीन करने के लिए घरेलू उपाय में कुछ घरेलू सामानों का उपयोग कर सकते हैं, जो आम तौर पर आपके घर में आपको देखने को मिल जाती है।
तो चलिए हम चेहरे को क्लीन करने के लिए घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं।
Milk (दूध)
आप चेहरे को साफ करने के लिए दूध का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जिससे आपके चेहरे पर मौजूद सभी प्रकार की गंदगी दूर हो जाती है।
आपको केवल हथेली पर दूध को लेकर अपने चेहरे की थोड़ी मालिश करनी होती है आप दो से तीन मिनट अपने चेहरे पर मालिश करके उसे पानी से धो ले, तो आपको अपने चेहरे में थोड़ा फर्क दिखेगा और आपका चेहरा साफ हो जाएगा।
Aloevera (एलोवेरा)
एलोवेरा के बारे में आज के समय में हर एक व्यक्ति को पता है जो घरेलू उपाय से अपना चेहरा साफ करता है, क्योंकि एलोवेरा चेहरे को ग्लो करने के लिए काफी फायदेमंद है।
आपको केवल अपने चेहरे पर एलोवेरा अच्छी तरह लगाना है और जब आपका चेहरा पर लगा जेल सुख जाए तो उसे पानी से धो लेना है इस से आपका चेहरा काफी हद तक साफ हो जाएगा।
इसके अलावा आप चाहे तो एलोवेरा के साथ बेसन या हल्दी आदि का भी पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं यह भी आपके चेहरे को साफ करने में काफी कारगर साबित होता है।
Lemon (नींबू)
अगर आप अपने चेहरे को गोरा करना चाहते हैं तो इसके लिए नींबू भी काफी फायदेमंद साबित होता है, नींबू के द्वारा आप अपने चेहरे को काफी हद तक साफ कर सकते हैं।
आपको एक नींबू का आधा टुकड़ा लेना है और उसमें हल्दी या बेसन को मिलना है और उससे अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह 5 से 10 मिनट तक लगाना है और अपने चेहरे के सूखने पर धो लेना है।
इसके बाद आपका चेहरा अच्छी तरह साफ हो जाएगा, चेहरे को साफ करने में यह सभी घरेलू उपाय काफी फायदेमंद साबित होते है और आपके चेहरे को साफ करने के लिए यह सभी चीजे अपने घर पर आसानी से मिल भी जाती है।
Face clean karne vale market products
फेस को क्लीन करने के लिए आज के समय में कई सारे अच्छे मार्केट प्रोडक्ट भी मौजूद है, जिनमें से कुछ सबसे अच्छे प्रोडक्ट के बारे में हम आपको बताने वाले हैं कि जिसके द्वारा आप अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं।
मार्केट में आज के समय में फेस पैक से लेकर फेस वॉश तक कई सारे प्रोडक्ट मौजूद है, इसके द्वारा आप चेहरे को साफ कर सकते हैं।
लेकिन हम आपके फेस को क्लीन करने वाले कुछ अच्छे मार्केट प्रोडक्ट में फेस वॉश के नाम के बारे में बताने वाले है, जिसके द्वारा आप कुछ सेकंड या मिनट के अंदर ही अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं।
- Lakme absolute perfect radiant face wash
- Ponds white beauty face wash
- Lotus herbal white glow face wash
- Garnier light complete face wash
- Fair and lovely instant glow face wash
- Wow skin Upton face wash
- Himalaya fairness face wash
हमारे द्वारा बताए गए निम्न नाम के अनुसार और भी कई सारी बेहतर मार्केटिंग प्रोडक्ट में फेस वॉश उपलब्ध जिसके द्वारा आप अपने फेस को साफ कर सकते हैं।
आपके चेहरे को साफ करने के लिए घरेलू उपाय और मार्केटिंग प्रोडक्ट में जो भी विकल्प पसंद है उस उपाय का उपयोग करें।
ध्यान रहे मार्केट के प्रोडक्ट से आपके चेहरे पर थोड़ा बहुत में नुकसान हो सकता है लेकिन घरेलू उपाय बनाने से आपके चेहरे सुरक्षित रहते है।
मार्केटिंग प्रोडक्ट और घरेलू उपाय में, घरेलू उपाय को ही हमेशा बेहतर माना गया है, क्योंकि घरेलू उपाय हमेशा घर में मौजूद सामानों से होते हैं जो पुराने समय से उपयोग किए जाते रहे हैं।
हालांकि आज के समय में मार्केट के प्रोडक्ट भी काफी अच्छे हो गए इसलिए आप अपनी पसंद अनुसार चेहरे को साफ करने के लिए सामान का उपयोग कर सकते हैं।
FAQ – face clean kaise kare related questions
1. Chehre ki tvacha ki gandgi Kaise saaf Kare?
आप अपने चेहरे की त्वचा की गंदगी साफ करने के लिए दूध में हल्दी मिलाकर चेहरे पर उपयोग कर सकते हैं जिससे आपके चेहरे की त्वचा कुछ ही समय में साफ हो जाएगी।
2. Face cream kab lagana chahie?
चेहरे के लिए क्रीम भी अलग-अलग आते हैं इसलिए आपके चेहरे के लिए दिन में प्रयोग होने वाले क्रीम का उपयोग दिन में करना चाहिए हालांकि चेहरे के लिए रात की क्रीम भी आती जो आपके चेहरे को रात में glow करके रखती है जिससे दिन भर आपका चेहरा काफी अच्छा लगे।
3. Face par dahi kitni der lagani chahie?
आपको अपने चेहरे पर लगभग 15 से 20 मिनट तक दही लगाए रखना चाहिए इससे अधिक देर तक दही लगाकर रखना अच्छा नहीं होता है।
Conclusion – face clean kaise kare
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मुख्य रूप से बताया कि फेस क्लीन कैसे करें? मैंने आपको अपने फेस को क्लीन करने के बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताइ हैं।
जैसे फेस क्लीन करने के लिए आपको घरेलू कौन-कौन से उपाय अपनाना चाहिए एवं आप मार्केट के कौन-कौन से प्रोडक्ट अपने फेस को क्लीन करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं।
इन सभी जानकारी के अलावा हमने आपको फेस क्लीन करने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल भी बताएं हैं हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी जाने वाले यह जानकारियां आपको पसंद आई है।
अगर आपके पास फेस क्लीन से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो जरूर पूछे धन्यवाद।