Home » ड्राई स्किन के लिए फेशियल (Dry Skin Ke Liye Facial)

ड्राई स्किन के लिए फेशियल (Dry Skin Ke Liye Facial)

ड्राई स्किन के लिए फेशियल (Dry Skin Ke Liye Facial) | ड्राई स्किन के लिए हाइड्रा फेशियल | ड्राई स्किन के लिए स्किन पील फेशियल | ड्राई स्किन के लिए माइक्रोन नीडलिंग फेशियल | ड्राई स्किन के लिए डर्मा प्लानिंग फेशियल | ड्राई स्किन के लिए एलईडी थेरेपी फेशियल, hydra facial kit

आजकल के प्रदूषण से हमारा चेहरा बहुत ही dull और dirty जो जाता है बाहरी प्रदूषण हमारे चेहरे के अंदर तक के परत को गंदा कर देता है और हमारी स्किन ड्राई हो जाती है।

जिसकी सफाई के लिए हमें फेशियल का इस्तेमाल करना चाहिए इसलिए आज हम ड्राई स्किन के लिए फेशियल के बारे में बात करेंगे।

लोग कई सारे स्किन टाइप के होते हैं और लोगों के स्क्रीन के हिसाब से मार्केट में कई प्रकार के फेशियल आते हैं आज हम ड्राई स्किन के लिए फेशियल के बारे में बात करने वाले हैं।

यदि आपकी भी स्क्रीन में गंदगी है और आपको भी ड्राई स्किन की समस्या है तो आज के इस आर्टिकल में हम ड्राई स्किन के लिए फेशियल के बारे में जानेंगे।

ड्राई स्किन वाले लोगों को आज का यह आर्टिकल के अंत तक पढ़ना चाहिए उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताए गए फेशियल से आपके चेहरे के ड्राई स्किन की समस्या ठीक हो जाएगी।

ड्राई स्किन के लिए फेशियल

यदि बात करें ड्राई स्किन के लिए फेशियल की तो तो ड्राई स्किन वाले लोगों को ऐसे facial treatments लेने चाहिए।

जिससे उनका चेहरा ना केवल साफ दिखे बल्कि उनका चेहरा hydrate और moisturize भी रहे।

तो अब हम कुछ ऐसे ही facial treatments के बारे में बात करने वाले हैं।

  • हाइड्रा फेशियल (Hydrafacial)
  • स्किन पील (Skin peels)
  • माइक्रोन नीडलिंग (Micro Needling)
  • डर्मा प्लानिंग (Dermaplaning)
  • एलईडी थेरेपी (LED therapy)

ड्राई स्किन के लिए हाइड्रा फेशियल

यदि बात करें ड्राई स्किन के लिए फेशियल की तो इसमें सबसे पहला नाम Hydra facial का है, hydra facial ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन होता है।

जैसा की हम नाम से ही जान पा रहे हैं कि hydrafacial के जरिए हम हमारे चेहरे की hydration की कमी को दूर कर सकते हैं।

इसके साथ ही यह फाउंडेशन करवाने से आपके चेहरे के अंदर की गंदगी भी साफ हो जाती है और यह आपके चेहरे के भरे हुए छिद्र को भी ठीक करता है और आपको blackheads की समस्या से भी दूर रखता है।

इस hydrafacial में आपको एक serum लगाया जाता है जिसमें antioxidant, hyaluronic acid और peptide जैसी चीजे होती है जो आपके चेहरे को moisturize और hydrate रखता है।

Hydrafacial करवाने के बाद आपका चेहरा बहुत ही soft और plumpy दिखता है साथ ही इस फेशियल को करवाने के बाद आपका चेहरा बहुत ही hydrated दिखता है और आपके चेहरे को चमकदार और स्वस्थ बनाता है।

इस फेशियल को आप महीने में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी इवेंट में जाने से पहले कर सकते हैं जिससे कि आपका चेहरा glowing और radiant होता है।

ड्राई स्किन के लिए स्किन पील फेशियल

यदि बात करें ड्राई स्किन के लिए फेशियल की तो इसमें दुसरा नाम Skin peels का है Skin peels ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन होता है।

जैसा कि हम नाम से ही समझ रहे हैं कि Skin peels treatment में आपके चेहरे से dead skin को peel कर के निकाला जाता है।

इस Skin peel treatment में बहुत ही mild form में exfoliating Acid भी मौजूद होता है जैसे कि glycolic acid और lactic acid साथ ही यह acids आपके चेहरे में आपको chemical solution के form में लगाएं जाते हैं।

Skin peel treatment हमारे चेहरे से dead skin की layer को हटा कर आपके चेहरे के growth को बढ़ावा देता है जिससे कि हमारा चेहरा मुलायम और चमकदार होता है।

ड्राई स्किन के लिए माइक्रोन नीडलिंग फेशियल

यदि बात करें ड्राई स्किन के लिए फेशियल की तो इसमें तीसरा नाम Micro Needlingका आता है microneedling एक process है जो ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है।

Micro Needling के procedure में device की साहिता से हमारे ड्राई स्किन में छोटी सी सुई हल्के से लगाई जाती है जो आपके त्वचा को दृढ़ बनाने में मदद करता है और हमारे चेहरे के tone और texture को भी अच्छा बनाता है।

इसके साथ ही Micro Needling करवाने में हो सकता है कि आपको थोड़े दर्द का सामना करना पड़े परंतु परिणाम स्वरूप इसके जो रिजल्ट आते हैं वह आपके चेहरे पर बहुत ही अच्छे से दिखते हैं।

यह आपके चेहरे को ताजगी देता है और आपके चेहरे के रूखेपन और खुरदुरेपन को भी दूर करता है।

ड्राई स्किन के लिए डर्मा प्लानिंग फेशियल

यदि बात करें ड्राई स्किन के लिए फेशियल की तो इसमें चौथा नाम Dermaplaning का आता है यह भी आपके चेहरे को ड्राई होने से बचाता है।

Dermaplaning का इस्तेमाल लोग अपने चेहरे के छोटे-छोटे बालों को हटाने के लिए करते हैं यह छोटे-छोटे बाल इतने छोटे होते हैं कि हमें हमारी नॉर्मल आंखों से दिखते भी नहीं है।

इन बालों को हटाने के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट को अप्लाई करते हैं तो वह आपके चेहरे में बहुत अच्छे से मिलता है और आपकी skin और pores उसे बहुत अच्छे से absorb करती है।

इस treatment को करवाने के बाद आपकी skin से dryness और dullness की समस्या दूर हो जाती है इसके साथ ही यह आपके wrinkles और fine lines को भी ठीक करता है।

जब कोई हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट आप अपने स्क्रीन पर लगाते हो तो वह प्रोडक्ट आपकी त्वचा के अंदर तक जाकर आपको हाइड्रेशन प्रदान करता है साथी आपकी स्किन में अधिक तेल भी नहीं होने देता जिससे कि आपको पिंपल्स की समस्या नहीं होती है।

ड्राई स्किन के लिए एलईडी थेरेपी फेशियल

यदि बात करें ड्राई स्किन के लिए फेशियल की तो इसमें पांचवा नाम LED therapy का आता है यह आपके चेहरे की ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने में मदद करता है।

एक रिसर्च से यह पता चला है कि सूरज की करने आपके लिए और आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती हैं आपको केवल सूरज की हानिकारक किरणों से बचने की आवश्यकता होती है जिसके लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

LED light therapy का इस्तेमाल विशेष रूप से आपको सर्दियों में करना चाहिए, इससे न केवल आपके ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।

बल्कि इसके इस्तेमाल से आप pimple, fine lines और dehydration से भी बच सकते हैं।

इस therapy में मौजूद नीली लाइट आपके चेहरे में पिंपल होने वाले बैक्टीरिया को मारती है वहीं लाल रोशनी कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करके सूजन को हल करती है।

यह एक कम दर्द देने वाला quick solution है जो आपके चेहरे को चमकदार और सुंदर बनाए रखता है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने ड्राई स्किन के लिए फेशियल के बारे में जानकारी प्राप्त की है उम्मीद है हमारे द्वारा बताए गए फेशियल का इस्तेमाल करके आपके चेहरे की रूखेपन की समस्या दूर हो जाएगी।

हमारे द्वारा बताए गए ड्राई स्किन के लिए फेशियल एक्सपट्र्स द्वारा रिसर्च की गई जानकारी से प्राप्त किए हुए हैं, बहुत सारे लोगों को हमारे द्वारा बताए गए ड्राई स्किन के लिए फेशियल से लाभ हुआ है।

इसके अलावा हमने ड्राई स्किन के लिए फेशियल से संबंधित प्रश्नों के बारे में भी बात की है और उन सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिए हैं उम्मीद है हमारे द्वारा बताए गए ड्राई स्किन के लिए hydra facial से आपको भी फायदा होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top